Saturday, September 12, 2020

हमेशा के लिए कुछ नहीं रहता

 













 


कहने को तो मैं किसी से कहता नहीं

पर कभी कभी पन्नो पर है आ जाता

डर, जो मन के किसी कोने मे है छुपा

हर आहट पे मेरे कान मे फुसफुसाता

जो ये है, ये चला जायेगा, मुझको है बताता

मेरे सपनो का ढांचा, मेरी चिंताओं मे है ढहता

हमेशा के लिए कुछ नहीं रहता

 

क्या तूने सोचा था ऐसा वक़्त भी आएगा ?

की लाखों बिना समर के मरेंगे ?

भाई - भाई भी मिलने से डरेंगे ?

इस साल के कितने मंसूबे बनाये  थे ?

Vision 2020 के इश्तिहार कहाँ कहाँ चिपकाये थे ?

कितनी ज़िन्दगी जीनी इस साल तक टाली थी

कितनी तकलीफें तू इस कल के लिए था सहता ?

हमेशा के लिए कुछ नहीं रहता

 

पुराने दोस्तों की आज तुझे फिर याद आयी

एक Zoom call मे वो पुरानी पूरी टोली बुलाई

"कहाँ थे इतने दिन" की आवाज़ उठायी

"Touch मे रहना हमेशा" की फिर गुहार लगायी

ज़िन्दगी फिर से आड़े आ जाएगी ये किस से कहता ?

हमेशा के लिए कुछ नहीं रहता

 

आज मरने पे एक film star के, सबको चिंता है होती

Mental health और नशे का रोना रोज न्यूज़ है रोती

31 बच्चे आत्महत्या कर गए मेरे शहर मे पिछले साल

IIT entrance के लिए Adderall लेते , ऐसा है उनका हाल

क्यों उनके लिए justice के hashtag का ना आया उबाल ?

क्यों उनके माँ को छोड़ के किसी का आज एक आंसू नहीं बहता

हमेशा के लिए कुछ नहीं रहता

 

आज लोगो को कामवाली बाई का महत्व समझ मे आया

जिसको बीमार होने पे छुट्टी ली तो पगार कटेगी से डराया

आज उन्ही को तूने essential workers ठहराया ?

ऑपरेशन मे गड़बड़ होने पे जिनको पीटा

और fees ज़्यादा लेने पे उस Doctor को चोर बताया

अभी कुछ दिन के लिए भगवान का दर्ज़ा तू है देता

हमेशा के लिए कुछ नहीं रहता

 

शमशान मे हर इंसान वैरागी बनेगा

साथ कुछ नहीं जायेगा हर कोई यही कहेगा

आत्मा अमर है के भ्रम मे थोड़ी देर बहेगा

विपदा मे ईश्वर को याद भी करेगा

जीवन को नया मोड देने के सपने भी बुनेगा

फिर hike के लिए  boss चाहिए और school admission के लिए नेता

हमेशा के लिए कुछ नहीं रहता

 

पर इतना नकारात्मक होना भी ठीक नहीं

शायद इस गलती से हम कुछ सीखेंगे भी सही

इंसानियत की कहानियां भी बनेंगी, कुछ कही कुछ अनकही

तू भी तो टूट कर कितनी बार बना है

फिर से लड़ पाने पे तेरी पराजय, पराजय ना रही

अच्छे दिन भी तो वापस आएंगे

ये जिजीविषा इंसानों का हिस्सा है , ऐसा इतिहास है कहता

हमेशा के लिए कुछ नहीं रहता